राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आर्थिक पैकेज की घोषणा से किसान उत्साहित, कहा- अब घोषणाओं को अमल में लाने का इंतजार - package of modi government

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के पैकेज से छोटे और मझले किसानों के लिए 30 हजार करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान से तीन करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इसका फायदा राजस्थान में भी होगा.

jaipur news in hindi,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
jaipur news in hindi

By

Published : May 14, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर.आत्मनिर्भर भारत के लिए जारी विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर गुरुवार को की गई किसान और प्रवासी मजदूरों के लिए घोषणाओं का किसान वर्ग ने स्वागत किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं से किसान उत्साहित हैं. इन घोषणाओं के बाद ईटीवी भारत पहुंचा जयसिंहपुरा गांव और यहां कुछ किसानों से बात की.

आर्थिक पैकेज से खुश किसान

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के पैकेज से छोटे और मझले किसानों के लिए 30 हजार करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान से तीन करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इसका फायदा राजस्थान में भी होगा. वहीं नए किसान भी उत्साहित दिखे. यह खुश इसलिए थे, क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री ने करीब ढाई करोड़ नए किसानों के क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-आर्थिक पैकेज पर चर्चा : राहत के लिए सिर्फ नाम की घोषणाएं, जानिए क्या कहती हैं अर्चना शर्मा

किसानों का मानना है कि जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, वह पूरा करने के लिए सरकार ने सभी वर्गों के लिए घोषणा की है. किसानों को इस बात की भी उम्मीद है कि अभी इस विशेष पैकेज में से बड़े किसानों के लिए भी कई घोषणाएं होने वाली है, जिसका इन्हें बेसब्री से इंतजार है. कुछ किसानों को घोषणाएं तो अच्छी लगी लेकिन उनका कहना है कि अब इस पर सरकार जल्द से जल्द अमल करें तो किसानों को उसका फायदा मिल पाएगा. हालांकि इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर पूरा भरोसा है कि जो घोषणा की गई है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details