राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'धरती पुत्र' ने CM को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की, कारण जान लीजिए...

बूंदी जिले में पीड़ित किसान ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ जमीन हड़पने और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. बूंदी निवासी महावीर माली ने बूंदी के लाखेरी थाने में सीआई अब्दुल हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित महावीर माली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है.

सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग  जमीन हड़पने और मारपीट का आरोप  बूंदी निवासी महावीर माली  सीआई अब्दुल हकीम  jaipur news  rajasthan news  bundi news  CI Abdul Hakim  Bundi resident Mahavir Mali  Charge of land grab and assault  Wish death  Farmer demands self immolation
इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Oct 20, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर.बूंदी निवासी महावीर माली ने कोटा के सुकेत थाने के सीआई अब्दुल हकीम पर मारपीट और जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया है. सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में बूंदी के लाखेरी थाने में दर्ज मुकदमे का भी जिक्र किया है.

इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

पीड़ित महावीर माली ने बताया कि उसके 6 बीघा जमीन की पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुल हकीम ने भरोसे में लेकर रजिस्ट्री करवा ली, उसके बाद रुपए नहीं दिए. जब रुपए मांगे तो घर पर बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित ने सीआई अब्दुल हकीम और उसके बेटों के खिलाफ बूंदी के लाखेरी थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित महावीर माली ने जब थाने पहुंचकर कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई तो कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सपरिवार आत्मदाह करने की मांग की है.

इच्छा मृत्यु की मांग...

यह भी पढ़ें:जरा सुनो हुजूर! दबंगों के सताए हम पलायन को मजबूर...

पीड़ित ने बताया कि उसके खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं. पूरा परिवार डरा हुआ है. मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री समेत पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित ने मांग की है कि मामले की जांच कोटा, बूंदी जिले से नहीं करवाकर जयपुर से करवाई जाए. क्योंकि कोटा और बूंदी में इंस्पेक्टर अब्दुल हकीम के प्रभाव के चलते निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें:अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला...पीड़िता ने CM से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित महावीर ने बताया कि 6 बीघा जमीन के 13 लाख 51 हजार रुपए देने की तय हुई थी. लेकिन काफी समय तक इंस्पेक्टर अब्दुल हकीम रुपए देने से टालता रहा और धीरे-धीरे विश्वास में लेकर रुपए प्राप्ति के एग्रीमेंट पर भी साइन करवा लिए. आखिरकार रुपए मांगने के लिए घर गए तो मारपीट कर भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details