जयपुर. देश भर में चल रहे किसान महापंचायतों के बीच किसान नेता राजेश टिकैत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में किसान महापंचायत करेंगे. सोमवार से होने वाली महापंचायतों को लेकर राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है.
पढ़ें- राजस्थान बजट 2021 से कर्मचारी संगठनों को है ये आस, पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी...
ये है पूरा कार्यक्रम...
- 22 फरवरी को नोहर (हनुमानगढ़)
- 23 फरवरी सरदारशहर (चूरू)
- 23 फरवरी को सीकर
- 25 फरवरी को करीरी (करौली-जिला तहसील-टोडाभीम)
- 26 फरवरी को पदमपुर (श्रीगंगानगर)
- 26 फरवरी को घड़साना (श्रीगंगानगर) में विशाल किसान महापंचायत आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि इन किसान महापंचायतों में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे. साथ ही कई महापंचायतों में जोगेन्द्र सिंह उगरांहा, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह आदि भी शामिल होंगे. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर दिल्ली-जयपुर हाईवे के सभी प्रमुख नेता भी इन महापंचायतों में शामिल होंगे.
24 फरवरी को जयपुर में संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान की बैठक होगी. जिसमें जयपुर और राजस्थान के अन्य इलाकों में किसान महापंचायतों के आयोजन के साथ ही राज्य में आंदोलन को और तेज करने की रणनीति तय की जाएगी.