राजस्थान

rajasthan

मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने की जयपुर में कांग्रेस को वोट देने की अपील...

By

Published : Oct 27, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर में नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी जयपुर की सड़कों पर उतरे और कांग्रेस को जिताने ल की अपीकी. कैरेशी जयपुर के वार्ड नंबर 12 में कांग्रेस उम्मीदवार साफिया बानो की एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

एहसान कुरैशी ने किया प्रचार प्रसार, Favor Qureshi publicized
एहसान कुरैशी ने वोट देने की अपील

जयपुर.प्रदेश के 6 नगर निगम में पहले चरण में होने वाले निगम चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन उम्मीदवारों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी आखिरी दिन चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कई उम्मीदवार मंगलवार को रोड शो करते हुए नजर आए, तो कई रैली निकालकर जनता से वोट देने की अपील की.

एहसान कुरैशी ने वोट देने की अपील

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी जयपुर की सड़कों पर उतरे और कांग्रेस को जिताने की अपील की. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी भी उनके साथ थे. कुरेशी ने राजधानी जयपुर के वार्ड नंबर 12 में कांग्रेस उम्मीदवार साफिया बानो की एक चुनावी सभा को संबोधित किया और उनको वोट देने की अपील की.

इस दौरान एहसान कुरैशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि गुलाबी शहर का जुनून देखकर काफी अच्छा लगता है. लोकतंत्र की सच्ची कद्र करने वाले लोग यहां पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिन पहले 28 अक्टूबर को बिहार में चुनाव होंगे और 29 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में चुनाव होंगे. चाहे नगर निगम के चुनाव हो या फिर विधानसभा या लोकसभा के चुनाव, जनता चुनाव में अपना सहयोग करती हुई नजर आती है और गुलाबी शहर के लोग चुनाव को जश्न के तौर पर मनाते है. उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता को देख कर बहुत अच्छा लगा कि वह अपने वार्ड के विकास को लेकर चिंतित है.

पढ़ेंःदौसा: कोरोना पर आस्था भारी, बालाजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

एक सवाल के जवाब में अहसान कुरेशी ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि मैं लोगों को वक्त नहीं दे पाऊंगा. इसलिए जो लोग काम करते हैं, वहीं लोग चुनाव मैदान में उतरे तो अच्छा रहेगा.मैं किसी की सीट नहीं छीन सकता, केवल जनता का उत्साह बढ़ाने के लिए आता है. महेश जोशी मेरे बड़े भाई जैसे हैं और जब वे आदेश करते हैं, मैं पिंकसिटी के दीदार करने चला आता हूँ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details