राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PBM अस्पताल में संक्रमित मरीज की मौत मामले को लेकर परिजनों ने सौंपा ज्ञापन - बीकानेर में मरीज की मौत का मामला

बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मरीज की मौत का मामले अब तूल पकड़ता जा रहा है. मरीज की मौत के विरोध में परिजनों ने आक्रोश जताते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

बीकानेर के PBM अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
बीकानेर के PBM अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

By

Published : Sep 30, 2020, 4:57 PM IST

बीकानेर. जिले के पीबीएम अस्पताल में 15 सितंबर को ऑक्सीजन की कमी के चलते एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी. जिसके विरोध में परिजनों ने आक्रोश जताते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों ने बताया कि कोरोना वायरस पीड़ित नोरंग लाल को पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां ऑक्सीजन की कमी, स्टॉफ और डाक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो गई.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से हुई थी मरीज की मौत...

परिजनों ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 27 सितंबर को भी पीबीएम अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों के परिजनों ने 6 हजार रुपए देकर बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की थी. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि बाहर ब्लैक में तुरंत उपलब्ध होने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में उपलब्ध क्यों नहीं हुआ?

इस बाबत पीबीएम अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते पीबीएम में जिन मरीजों की जान गई उसके लिए जिम्मेवार कौन है? अगर समय रहते इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details