जयपुर. 4 वर्ष के बच्चे के इलाज के दौरान दम तोड़ने के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जहां परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
मृतक की मां चंदा शेखावत ने बताया कि उनका 4 वर्षीय बच्चा जिसका नाम ध्रुव था उसे पथरी की समस्या थी. ऐसे में परिजनों जयपुर से बच्चे को एम्स जोधपुर इलाज करवाने पहुंचे, लेकिन किन्ही कारण वश बच्चे को बाद में जोधपुर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका पथरी का ऑपरेशन किया गया.
बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने की कार्रवाई की मांग परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा ने प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज किया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑपरेशन के बाद बच्चे का सही ढंग से ख्याल नहीं रखा गया जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-विधानसभा सत्र: 10 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट की सीट में बदलाव
हालांकि परिजनों की ओर से मामले को लेकर एफ आई आर लिखवाई गई और चिकित्सक को निलंबित भी कर दिया गया है, लेकिन चिकित्सक का कहना है कि जिस प्राइवेट अस्पताल में यह हादसा हुआ उसे लेकर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में परिजनों ने अस्पताल पर भी कार्रवाई की मांग रखी है.