राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः निजी हॉस्पिटल में युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

विद्याधर नगर स्थित निजी हॉस्पिटल की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

निजी हॉस्पिटल में हंगामा, ruckus in private Hospital
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

By

Published : May 28, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:20 PM IST

जयपुर.विद्याधर नगर स्थित निजी हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बुधवार को चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया.

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक के मामा कैलाश सैनी ने बताया उनका भांजा किशोर सैनी इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. कुछ दिनों पहले काम के दौरान किशोर सैनी की ग्राइंडर मशीन चलाते हुए मशीन से पैर की नस कट गई. जिसके बाद उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक्सरे करके पैर की सर्जरी करने को कहा.

पढ़ेंःबांसवाड़ाः क्वॉरेंटाइन से बचने के लिए प्रवासी दे रहे थे गलत पता, पुलिस ने अपनाया वेरिफिकेशन का रास्ता...

युवक के मामा ने बताया कि डॉक्टरों ने हमसे कहा कि सर्जरी में खर्चा ज्यादा लगेगा. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों ने युवक के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया. जब परिजनों को युवक के मौत के बारे में पता चला तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Last Updated : May 28, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details