जयपुर. पिता से रुपए एंठने के लिए बेटे को झूठा मास्टर प्लान बनाना महंगा पड़ गया. बेटे ने पिता से पैसे एंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की झूठी साजिश रची. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण की झूठी साजिश का पर्दाफाश किया है.
बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर पिता को यकीन दिलाने के लिए खुद के मारपीट का वीडियो भी बनवाया. वीडियो बनाने के बाद अपने पिता को दोस्तों के जरिए भेज दिया. घटना के बाद पीड़ित पिता प्रेम सिंह ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी विकास, यादराम गुर्जर और लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःभीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत
मौज-मस्ती के चलते बेटे विकास पर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की मनगढ़ंत साजिश रच ली. पुलिस की पूछताछ में दोस्तों ने अपहरण का राज उगल दिया. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में मालवीय नगर थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट की टीम ने पूरे मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के मुताबिक 6 दिसंबर को पीड़ित प्रेम सिंह ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि यादराम गुर्जर और उसके साथियों ने मिलकर पीड़ित के पुत्र विकास सिंह का अपहरण कर लिया है और छोड़ने की एवज में फिरौती की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र शर्मा के निर्देशन में मालवीय नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. पीड़ित के फोन पर संपर्क किए गए मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर जयपुर शहर में अजमेर रोड और रिंग रोड के आसपास विभिन्न स्थानों पर तलाशी की गई. काफी तलाश के बाद सेज थाना इलाके में पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर तीन शख्स विकास सिंह, यादराम गुर्जर और लोकेंद्र सिंह को दस्तयाब किया गया. दस्तयाब किए गए विकास सिंह से पूछताछ की गई तो सामने आया कि अपने पिता से रुपए एंठने के लिए विकास सिंह ने अपने दोस्त यादराम गुर्जर और लोकेंद्र सिंह के साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने पिता को अपहरण की घटना का विश्वास दिलाने के लिए मारपीट का झूठा वीडियो बनाकर भेज दिया.