जयपुर.राजधानी की ज्योति नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ओएलएक्स पर खुद को सैन्य अधिकारी बता कर कार बेचने का झांसा दिया. वहीं, पुलिस ने इस ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 12 से अधिक लोगों के साथ ओएलएक्स पर अलग-अलग सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करने की बात कबूली है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव से गिरफ्तार किए गए शातिर ठग नीरज ने अप्रैल माह में टोंक रोड निवासी आशीष पलावत को अपनी ठगी का शिकार बनाया था.