राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आश्रम एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर, आरपीएफ ने किया मामला दर्ज - jaipur news

रविवार को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम बबलू भारती बताया जा रहा है. साथ ही उसकी रेलवे में कई अधिकारियों के साथ दोस्ती भी बताई जा रही है.

फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर, Fake vigilance inspector
फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर

By

Published : Jan 20, 2020, 3:01 AM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर रेलवे पुलिस के साथ मिलकर कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन इस दौरान कई बार ट्रेनों में फर्जी टीटीई और फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर यात्रियों से अवैध वसूली का खेल खेलते हैं. जिसको लेकर रविवार को आरपीएफ पुलिस ने एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.

आश्रम एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर

आपको बता दें कि दिल्ली से जयपुर आ रही आश्रम एक्सप्रेस में आरपीएफ ने एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को धर दबोचा. टीटीई रघुवीर सिंह शेखावत के अनुसार फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर का नाम यात्री बबलू भारती बताया जा रहा है. वह रेवाड़ी से एसी कोच में चढ़ा था और उसने खुद को रेलवे का विजिलेंस इंस्पेक्टर बताया. जिसके बाद उसने लोगों से अवैध वसूली करना भी शुरू कर दिया. ऐसे में उस पर शक होने पर एसी कोच में बैठे अन्य रेलवे अधिकारियों से उसके बारे में पूछा गया. जिसपर जयपुर मुख्यालय में इस नाम के किसी भी विजिलेंस इंस्पेक्टर न होने की बात सामने आई.

पढ़ें:'स्कूल शिक्षा परिवार' की ओर लगाया कपड़ा बैंक, जरूरतमंदों को बांटे ऊनी वस्त्र

जिसके बाद आरपीएफ को बुला कर उस व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई. उसकी ओर से जवाब न मिलने पर उसे जयपुर लाकर आरपीएफ के हवाले सौंप दिया गया. जिसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर पूछताछ भी शुरू कर दी है. रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार आरोपी बबलू भारती की रेलवे में कई अधिकारियों के साथ दोस्ती है. जिसके चलते वह कई बार धौंस जमा कर ट्रेनों में अवैध वसूली का खेल करता आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details