जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस की वर्दी पहन घूमते एक फर्जी पुलिसकर्मी को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए फर्जी पुलिसकर्मी का नाम सत्यनारायण सैनी है. सैनी पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल हो गया था. वर्दी पहनने का शौक पूरा करने के लिए उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल (Man become fake policeman seeing crime petrol) से गुर सीखे. हालांकि वह शारीरिक रूप से पुलिसकर्मी नहीं लगता, इसी के चलते पुलिस की नजर में आ गया.
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के मुताबिक पुलिस आयुक्तालय में पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर घूमने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आयुक्तालय परिसर में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था, जो शारीरिक रूप से पुलिसकर्मी जैसा प्रतीत नहीं हो रहा था. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ की तो गए संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
पढ़ें:दौसा: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रुपए ऐंठने के आरोप में दो गिरफ्तार
एसीपी अशोकनगर सोहेल राजा और विधायक पुरी थाना अधिकारी राजेश गौतम ने आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ कि तो उसने अपना नाम सत्यनारायण सैनी निवासी छापोली, तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं बताया. आरोपी फर्जी पहचान पत्र बना लोकसेवक बनकर घूमते हुए पाया गया. आरोपी के खिलाफ थाना विधायकपुरी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.