जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कार में लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहन घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मिलिट्री से जुड़े हुए कई आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड, सर्विस सर्टिफिकेट और विभिन्न तरह के रबड़ की स्टांप बरामद की (Several ID cards, certificates seized from fake Lieutenant colonel) है.
मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से यह सूचना प्राप्त हुई कि मानसरोवर थाना इलाके में एक युवक सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर घूमता है, इसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए. जिस पर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्वर्ण पथ पर एक व्यक्ति मिलिट्री के लेफ्टिनेंट कर्नल पैरा कमांडो की वर्दी में रिबन, बैज और मेडल लगाकर कार में घूम रहा है, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार रुकवाई तो पुलिसकर्मियों को देख मिलिट्री की यूनिफार्म पहने हुए कार चला रहे युवक के चेहरे के हाव-भाव बदल गए. उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया.
पढ़ें:Beware Of Fake Police Men In Jaipur: फर्जी पुलिस वालों ने चेकिंग के नाम पर लगाई लाखों की चपत, जेवरात समेत हुए फरार
टोल टैक्स बचाने और लोगों पर रौब झाड़ने के लिए पहनी वर्दी: थाना अधिकारी ने बताया कि जब सैन्य अधिकारी की वर्दी पहने हुए युवक को थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अमर सिंह बताया. वह अलवर के बहरोड़ का रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक है. प्रारंभिक पूछताछ में अमर सिंह ने बताया कि वह टोल टैक्स बचाने के लिए और ऐसे स्थान जहां पर आम लोगों का प्रवेश निषेध है, उन स्थानों पर जाने के लिए सैन्य अधिकारी की वर्दी व फर्जी आईकार्ड का प्रयोग करता है. पुलिस को आरोपी के पास से मिलिट्री, शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर व नोटरी पब्लिक की रबड़ की मुहरें, आर्मी का फर्जी आईकार्ड, कैंटीन कार्ड, मिलिट्री की अन्य वर्दी व अन्य सामान भी मिला है. जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:Sriganganagar CID Action : पाक एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं देने के आरोप में पकड़ा फर्जी सैन्यकर्मी, मोबाइल ने उगले राज
नर्सिंग का विद्यार्थी निकला फर्जी सैन्य अधिकारी: पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह धनवंतरी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल में नर्सिंग का विद्यार्थी है. वह नर्सिंग इंस्टिट्यूट में भी सैन्य अधिकारी की वर्दी पहन कर आता-जाता रहता है. आरोपी ने खुद को आर्मी से 2 साल की स्टडी लीव पर होना बताकर ही कॉलेज में प्रवेश लिया. फर्जी आईकार्ड का इस्तेमाल कर टोल टैक्स माफ करवाने व मिलिट्री कैंटीन से सामान खरीदने की बात भी कबूल की है. इसके साथ ही जब पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी तो वहां से पुलिस को इंपोर्टेड शराब की 13 बोतलें, एक अन्य लेफ्टिनेंट कर्नल आर्मी मेडिकल कोर की वर्दी, मेडल, रिबन, बैजेस और फर्जी रबर स्टैंप व उनके द्वारा जारी किए गए फर्जी दस्तावेज व सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं. फिलहाल आरोपी से मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस टीम संयुक्त पूछताछ कर रही है.