जयपुर. आवेदकों से पैसे लेकर राशन संबंधी 300 से भी अधिक फर्जी शिकायत करने का दोषी आमेर के ई मित्र संचालक का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही ई मित्र संचालक पर 5 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. जिला प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की.
आमेर उपखंड अधिकारी और इंसीडेंट कमांडर लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी नाई की थड़ी आमेर में संचालित एक ई मित्र केंद्र के बारे में काफी शिकायतें मिल रही थी. वहां सीधे-सीधे लोगों से पैसे लेकर राशन संबंधित शिकायतें उच्च स्तर पर विभिन्न मंचों पर की जा रही थी.
इस तरह की जानकारी पर उपखंड अधिकारी और इंसीडेंट कमांडर लक्ष्मी कांत कटारा, तहसीलदार जगदीश आशिया, नायब तहसीलदार महेश ओला की टीम ई मित्र पर पहुंची. जांच में संचालन करने वाले असलम खान ने रुपये का शिकायत दर्ज करने की बात स्वीकारी और करीब 300 से अधिक शिकायतें बिना शिकायतकर्ता की पहचान के राशन कार्ड, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज के किए जाने की बात सामने आई.