जयपुर.बगरु थाने की स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (Fake Currency Racket In Jaipur) करते हुए पुलिस ने 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. आरोपीयों के पास से पुलिस ने 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट प्राप्त किए हैं.
नोट डबल करने की लालच देकर करते थे वारदात
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रिचा तोमर ने बताया कि बगरु थाने की स्पेशल टीम को कुछ समय से लोगों को नोट डबल करने की लालच देकर उन्हें नकली नोट थमाने जैसी वारदात करने वाली गैंग बगरु में होने की सूचना मिली थी. इस पर निगरानी रखते हुए शनिवार को गश्त के दौरान दहमीकला में बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने सूचना के आधार पर थानाधिकारी मय टीम के साथ मौके पर जाकर संदिग्ध वाहन को रुकवा कर पूछताछ की.
यह भी पढ़ें - नकली नोट पर रोक को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ अमित शाह ने की बैठक
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें नकली भारतीय मुद्रा पर ब्लैक कलर करे हुए 500 -500 के कुल से 3705 नोट मिले, जिनकी कुल रकम 18 लाख 52 हजार 500 रुपए है. साथ ही असली भारतीय मुद्रा पर ब्लैक कलर हुए 500-500 के कुल 2 नोट कुल रकम एक हजार रुपए मिले. पुलिस को इस दौरान नोटों के खाली पेपर भी मिले जिन्हे मौके पर ही जप्त कर लिया गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों (Fake Note Smuggler Arrested) से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गैंग में अन्य सदस्यों के शामिल होने और उनके पास भी नकली नोट होने की संभावना है.