राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट बनकर आमेर महल में घुसने वाला गिरफ्तार - फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट

जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने सोमवार रात को एक फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट बनकर घूम रहे व्यक्ति को पकड़ा है. यह फर्जी लेफ्टिनेंट वर्दी का रौब दिखाकर आमेर महने में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था. जिस पहचान पत्र वह सेना अधिकारी का रौब दिखा रहा था, उसी से वह पकड़ में आया.

Fake army Lieutenant arrested by Jaipur Police
फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट बनकर आमेर महल में घुसने वाला गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2022, 6:50 PM IST

जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस ने सोमवार रात आर्मी के लेफ्टिनेंट की वर्दी पहन कर आमेर महल में जबरन घुसने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (Fake army officer arrested in Jaipur) है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को एक आदमी आर्मी के अधिकारी की वर्दी पहनकर आमेर महल में घुसने की कोशिश कर रहा था. जिसे आमेर महल के बाहर तैनात टैफकर्मी दिनेश सिंह ने रोका और वायरलेस के जरिए इसकी सूचना पर्यटक सहायता बल के कोर्डिनेटर मानसिंह राठौड़ को दी. जिस पर मानसिंह राठौड़ ने पूछताछ के लिए उक्त व्यक्ति को रोकने के लिए कहा और खुद गेट पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की.

पढ़ें:जयपुरः फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर OLX पर बाइक बेचने के नाम पर करता था ठगी, अब जाकर हुआ गिरफ्तार

लेफ्टिनेंट का पहचान पत्र दिखा जमाया रौब: जब मानसिंह राठौड़ ने उक्त व्यक्ति को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा, तो लेफ्टिनेंट की वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक पहचान पत्र दिखाया. पहचान पत्र पर चौधरी बीआर, रेजिमेंट 9 जाट, सागर मध्य प्रदेश और पद लेफ्टिनेंट लिखा हुआ पाया गया. पहचान पत्र दिखाने के बाद उक्त व्यक्ति लेफ्टिनेंट पद का रौब दिखाने लगा. उक्त व्यक्ति संदेहास्पद होने के चलते जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पहचान पत्र फर्जी होना बताया और अपना नाम बलराम सायत निवासी मरोठ जिला नागौर होना बताया. इस पर बलराम को पकड़ा गया और उसकी सूचना आमेर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने साथ थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details