राजस्थान

rajasthan

जयपुरः मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, श्रद्धालुओं ने गुलाल गुटों से खेली होली

By

Published : Mar 5, 2020, 9:27 AM IST

जयपुर में बुधवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फाग उत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. शेखावाटी के कलाकारों ने डफ और चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुतियां पेश की.

jaipur news, fagotsav in jaipur, जयपुर न्यूज, जयपुर में फागोत्सव
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर.फागुन का महीना आते ही शहर का वातावरण रंगीन हो जाता है. छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में फागुन के पूरे महीने में फाग महोत्सव की धूम रहती है. शहर के हर छोटे-बड़े मंदिरों में फाग उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर भगवान गणेश का अभिषेक कर 1001 मोदकों का भोग लगाया गया और भगवान गणेश को चुंदड़ी की नई पोशाक और चुंदड़ी का साफा पहनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई. दर्शन करने आए भक्तों ने गुलाल अभ्रक और गुलाल गुटों से भगवान के साथ होली खेलकर फाग उत्सव मनाया. भक्त अपने भगवान के साथ होली खेलने की चाह में मंदिर प्रांगण पहुंचे और फाग उत्सव के रंगों में रंगे नजर आए.

पढ़ें.कोरोना वायरस की वजह से इस बार महंगी पड़ेगी होली...

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि, भक्तों ने भगवान गणेश को गुलाल अर्पित कर फाग उत्सव का आनंद लिया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत धार्मिक भजनों से हुई जिसमें भक्त झूमते नजर आए. फाग उत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. शेखावाटी के कलाकारों ने डफ और चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुतियां पेश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details