जयपुर.फागुन का महीना आते ही शहर का वातावरण रंगीन हो जाता है. छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में फागुन के पूरे महीने में फाग महोत्सव की धूम रहती है. शहर के हर छोटे-बड़े मंदिरों में फाग उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर भगवान गणेश का अभिषेक कर 1001 मोदकों का भोग लगाया गया और भगवान गणेश को चुंदड़ी की नई पोशाक और चुंदड़ी का साफा पहनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई. दर्शन करने आए भक्तों ने गुलाल अभ्रक और गुलाल गुटों से भगवान के साथ होली खेलकर फाग उत्सव मनाया. भक्त अपने भगवान के साथ होली खेलने की चाह में मंदिर प्रांगण पहुंचे और फाग उत्सव के रंगों में रंगे नजर आए.