राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आराध्य गोविंद देव जी संग खेली गई होली...प्रसिद्ध कलाकारों ने दी प्रस्तुती

आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में आज फागोत्सव की शुरुआत हो गई है. फाग उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. फागोत्सव कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया.

आराध्य देव गोविंद देव जी

By

Published : Mar 14, 2019, 11:33 PM IST

जयपुर.गोविंद देव जी मंदिर में फागोत्सव उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो ने अपने शिष्यों के साथ शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी. वहीं जयपुर कथक केंद्र की ओर से कथक कलाकार राजकुमार जबड़ा ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी.
राजकुमार जबड़ा के निर्देशन में कत्थक नृत्य कलाकारों ने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर भक्तों का मन मोह लिया. फाग उत्सव के दौरान फूलों की होली खेली गई. कलाकारों और भक्तों ने ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली.

आराध्य देव गोविंद देव जी

आपको बता दें, 14 मार्च से 16 मार्च तक होली उत्सव मनाया जाएगा. 20 मार्च को होली के दिन राज भोग आरती के बाद ठाकुर जी के दरबार में गुलाल होली खेली जाएगी. गोविंद देव जी मंदिर महंत मानस गोस्वामी ने बताया कि गोविंद देव जी मंदिर में होली महोत्सव बसंत पंचमी के दिन से ही शुरू हो जाता है. होली महोत्सव के दौरान ठाकुर जी को रोजाना गुलाल अर्पित की जाती है.
महंत मानस गोस्वामी के अनुसार, होली के 15 दिन पहले से ही ठाकुर जी के रचना की झांकी भी शुरू हो जाती है. जिसमें ठाकुर जी को गुलाल की पोशाक पहनाई जाती है. साथ ही गुलाल से ही ठाकुर जी की विभिन्न लीलाओं के चित्रों के दर्शन भक्तों को करवाए जाते हैं.
17 मार्च से 18 मार्च तक पुष्प फाग उत्सव मनाया जाएगा. 19 मार्च को भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान किया जाएगा. जिसमें पंडित मालीराम शास्त्री दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनुष्ठान करेंगे. 3:00 बजे से 5:00 बजे तक भक्तों को झांकी दर्शन होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details