जयपुर.अवैध हथियारों और तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत जयपुर की फागी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. साथ ही एक लग्जरी इटीयोस कार भी जप्त की है. आरोपी कृष्ण कुमार चौधरी, महेंद्र जाट और आसाराम जाट है.
फागी पुलिस ने 3 मोस्ट वांटेड बदमाशों को पकड़ा, पिस्टल के साथ लग्जरी गाड़ी बरामद - तीन मोस्ट वांटेड गिरफ्तार
जयपुर में रंगदारी के रुपये नहीं देने पर होटल मालिक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लग्जरी कार, एक पिस्टल देसी, चाइनीज 7.65 और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.
फागी पुलिस ने 3 मोस्टवांटेड बदमाशों को पकड़ा
पढ़ेंः जवाहर कला केंद्र में शुरू हुआ 15 दिवसीय आदि मोहत्सव
इस अभियान के लिए एएसपी दूदू लक्ष्मण दास और सीओ दूदू देवेंद्र सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में थाना फागी से एक विशेष टीम गठित कर बदमाशो को दबोचा गया. जिनकी तलाशी में एक पिस्टल देसी चाइनीज 7.65 मिली और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है. फिलहाल तीनो आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.