जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान का पटाक्षेप तो हो गया, लेकिन इस दौरान विपक्ष के रूप में सरकार को घेर रहे भाजपा के भीतर की गुटबाजी भी परवान चढ़ने लगी. जिसके खात्मे के लिए अब बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीन केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भेजा जा रहा है. 13 अगस्त को होने वाली इस बैठक में यह पदाधिकारी पार्टी विधायकों से बात कर सब कुछ ठीक करने की कोशिश करेंगे.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार सुबह होने वाली ये बैठक इसलिए भी खास है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लंबे अरसे के बाद जयपुर पहुंचकर इस बैठक में शामिल होंगी. मौजूदा परिस्थितियों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का बीजेपी विधायक दल की बैठक में भेजा जाना इस बात का संकेत है कि पार्टी के भीतर चल रही उठापटक से पार्टी आलाकमान नाराज है और इसको थामने के लिए यह पूरी कवायद की जा रही है.
यह रहे विवाद के कारण
प्रदेश में पिछले दिनों चले सियासी घटनाक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुंधरा राजे की चुप्पी को लेकर सहयोगी दल के सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा आरोप लगाना और इस मामले में राजीव को जबरन घसीटा जाना प्रमुख है. इसके बाद राजे समर्थक विधायक भी नाराज हैं. वहीं कुछ विधायकों को बाड़ेबंदी के तहत गुजरात भेजे जाने के मामले में भी राजे समर्थक विधायकों की नाराजगी है.