राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड का इलाज, ESI में सुविधा विस्तार : RUHS की तर्ज पर ESI अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे बेड

राजधानी में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने डेडिकेटेड सेंटर बनाए हैं. इनमें ESI अस्पताल भी शामिल हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने RUHS की तरह ESI अस्पताल में भी सुविधाएं विकसित करने का फैसला किया है.

Jaipur ESI Hospital Covid Center
ESI अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे बेड

By

Published : May 8, 2021, 6:18 PM IST

Updated : May 8, 2021, 8:09 PM IST

जयपुर. ESI अस्पताल के 3 फ्लोर पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. करीब 200 बेड अस्पताल में लगाए गए हैं. चिकित्सा विभाग जल्द ही ईएसआई अस्पताल में बेड की संख्या में बढ़ोतरी करने की बात कह रहा है.

कोविड का इलाज, ESI में सुविधा विस्तार

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि जैसे-जैसे संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे अस्पतालों में बेड की आवश्यकता पड़ने लगी है. आरयूएचएस अस्पताल लगभग फुल हो चुका है. ऐसे में ईएसआई अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा. बेड की संख्या 300 तक की जाएगी. ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध हो सके.

पढ़ें- जोधपुर में शुरू हुआ देश का पहला ब्रीथ बैंक, जुटाए जा रहे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हाल ही में ईएसआई अस्पताल को करीब 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर और कंसंट्रेटर अस्पताल को दिए जाएंगे. इसके अलावा अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा भी मरीजों को जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कही गई है.

मौजूदा समय में ईएसआई अस्पताल में करीब 200 बेड हैं और करीब डेढ़ सौ से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती भी हैं. लेकिन सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. उसके बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है.

ESI और RUHS अस्पताल के अलावा जयपुर में SMS अस्पताल, TB हॉस्पिटल और जयपुरिया अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया है.

Last Updated : May 8, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details