जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए कुछ अस्पतालों में ब्लड कंपोनेंट्स की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. इन अस्पतालों में इलाज करने करवाने वाले मरीजों को ब्लड कंपोनेंट्स के लिए SMS अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College Jaipur) के अधीन ब्लड बैंक की ओर से अन्य अटैच अस्पतालों में ब्लड कंपोनेंट्स की सुविधा शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है. जयपुर के सांगानेरी गेट महिला अस्पताल, कांवटिया अस्पताल और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जल्द ही ब्लड कंपोनेंट मरीजों को उपलब्ध हो सकेगा. मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो SMS अस्पताल, जनाना अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में ही ब्लड कंपोनेंट मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.Special: कोरोना की तीसरी लहर झेलने के लिए कितनी 'सेहतमंद' है जयसिंहपुरा खोर CHC ?