राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RUHS में सुविधाओं का विस्तार जल्द होगाः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा - jaipur news

जयपुर के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल को 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. लेकिन इस अस्पताल का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी शुरू हो चुकी है और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ भी मरीजों को दिया जा रहा है. लेकिन जो अन्य सुविधाएं हैं उन्हें जल्द ही अस्पताल में शुरू किया जाएगा.

सुविधाओं का विस्तार, rajasthan news, jaipur news, आरयूएचएस में होगा सुविधाओं, घटेगा मरीजों का भार, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर
सुविधाओं का विस्तार

By

Published : Feb 2, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर.शहर के प्रतापनगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. हालांकि, आरयूएचएस अस्पताल में ओपीडी शुरू हो चुकी है, लेकिन मरीजों को सर्जरी का अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है.

आरयूएचएस में होगा सुविधाओं का विस्तार

450 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इस अस्पताल का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. करीब 6 महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया था. साथ ही माना जा रहा था कि यदि इस अस्पताल में सभी सुविधाएं मिलेगी तो प्रताप नगर, जगतपुरा, मालवीय नगर सहित आसपास के 2 लाख से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा मिल सकती है.

पढ़ेंः कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी शुरू हो चुकी है और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ भी मरीजों को दिया जा रहा है. लेकिन जो अन्य सुविधाएं हैं उन्हें जल्द ही अस्पताल में शुरू किया जाएगा, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके. ऐसे में यदि सभी सुविधाएं इस अस्पताल में मिलेंगी तो निश्चित तौर पर एसएमएस अस्पताल पर बढ़ने वाला मरीजों का भार भी कम हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details