जयपुर.शहर के प्रतापनगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. हालांकि, आरयूएचएस अस्पताल में ओपीडी शुरू हो चुकी है, लेकिन मरीजों को सर्जरी का अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है.
450 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इस अस्पताल का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. करीब 6 महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया था. साथ ही माना जा रहा था कि यदि इस अस्पताल में सभी सुविधाएं मिलेगी तो प्रताप नगर, जगतपुरा, मालवीय नगर सहित आसपास के 2 लाख से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा मिल सकती है.