जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur international Airport) पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया गया है. एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक एक्सरे चेकिंग मशीनों में इजाफा किया गया है. निजी कैब टैक्सी कंपनी का काउंटर आज से शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों के करीब 20 मिनट समय की बचत होगी. एयरपोर्ट पर सुविधाओं में इजाफा होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
टर्मिनल 2 पर चार जगह पर मशीनें : चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा के मुताबिक ऑटोमेटिक मशीनों में कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्सरे सीटीएक्स इन लाइन बैगेज स्कैनिंग सिस्टम में बढ़ोतरी की गई है. एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के अंदर 4 जगहों पर और यह मशीनें लगाई गई हैं. इनकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए है. यह मशीनें लगने से 15 से 20 मिनट तक की यात्रियों के समय की बचत हो सकेगी. दिल्ली-मुंबई के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सुविधाओं का इजाफा किया जा रहा है. इन लाइन बैगेज सिस्टम के जरिए यात्रियों के सामान की सुरक्षित और आसानी से जांच हो सकेगी. यात्रियों को चेक इन काउंटरों पर ड्रॉप करने से पहले पंजीकृत सामान को स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी. इससे पहले जो यात्री अंदर आते थे उन्हें एक्सरे मशीन से सामान स्कैन करवाना होता था. इसके बाद सामान एयरलाइन काउंटर पर जाता था. अब यात्री को खुद नहीं जाना होगा, सीधा एयरलाइन काउंटर पर सामान दिया जा सकेगा.