जयपुर.13 मई 2008, मंगलवार का दिन शाम 7:20 का समय जब हवा महल के सामने माणक चौक के खंदे में पहला बम धमाका हुआ. और फिर बैक टू बैक जयपुर का परकोटा धमाकों से गूंज उठा जयपुर में हुए 8 सीरियल बम ब्लास्ट हुए. वहीं अकेले छोटी चौपड़ पर दो बम ब्लास्ट हुए इनमें पहले फूलों के खंदे में उसके बाद कोतवाली थाने के बाहर हुए बम धमाकों में 9 लोगों की मौत हुई. जिनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. जबकि 30 से ज्यादा लोग छोटी चौपड़ पर घायल हुए थे.
11 साल पहले हुए इस भयावह मंजर के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले फूलों के खंदे में बम ब्लास्ट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हुई, और करीब 15 लोग घायल हो गए थे. इसकी सूचना देने के लिए कोतवाली थाने पहुंचे, तभी वहां भी बम धमाका हुआ. जिसमें उस समय ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कांस्टेबल भारत भूषण शर्मा और दीपक यादव भी शहीद हुए. और उनके अलावा पांच अन्य की भी मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हुए.
पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर