जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच आज सबकी निगाहें राजस्थान हाईकोर्ट और राजस्थान विधानसभा की तरफ रहेगी. वह इसलिए क्योंकि शुक्रवार को पायलट कैंप के 19 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी द्वारा दिए गए नोटिस पर जवाब देने का अंतिम दिन है.
हालांकि नोटिस में दोपहर 1 बजे तक विधायकों को अपना पक्ष रखने की मोहलत दी गई थी. ये पक्ष लिखित में या प्रस्तुत होकर भी रखा जा सकता है, लेकिन गुरुवार देर रात तक यह बात भी सामने आई कि विधानसभा अध्यक्ष आज शाम 5 बजे तक यह पक्ष जानने के लिए मौजूद रहेंगे. उसके बाद ही अपना कोई डिसीजन देंगे.
आज राजस्थान विधानसभा पर रहेगी सबकी नजरें वहीं शुक्रवार दोपहर 1 बजे ही इस मामले में कांग्रेस विधायकों द्वारा लगाई गई हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी है. मतलब साफ है कि हाईकोर्ट क्या निर्णय देता है और उसके बाद अगला एक्शन विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायकों का क्या रहता है, इस पर अब सबकी निगाहें है.
यह भी पढ़ें :LIVE : गजेन्द्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ SOG में शिकायत- महेश जोशी
हालांकि सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा कि कांग्रेस प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है, लेकिन विधानसभा की सदस्यता को लेकर अब कोर्ट और विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर फैसला सामने आना बाकी है.