राजस्थान

rajasthan

इस त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि का किया गया विस्तार

By

Published : Dec 31, 2020, 4:28 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 5:13 AM IST

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद से जयपुर और जयपुर से हैदराबाद तक चलने वाली त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है. वहीं, बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा का साबरमती स्टेशन पर ठहराव निरस्त किया गया है. इसके अलावा जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस त्योहारी स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन हुआ है. साथ ही बता दें कि मथुरा से अलवर और अलवर से मथुरा तक चलने वाली स्पेशल रेल सेवा का संचालन पूर्ण आरक्षित रहेगा.

Jaipur News, festival special train, संचालन अवधि
रेलवे प्रशासन ने त्योहार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार

जयपुर. रेलवे में यात्री भार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद से जयपुर और जयपुर से हैदराबाद तक चलने वाली त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है.

पढ़ें:HC का बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02720/ 02719 हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 20 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक और जयपुर से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 22 जनवरी से 2 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है.

पढ़ें:राजस्थान में 770 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 6 की मौत... संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 3,07,554

बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा का साबरमती स्टेशन पर ठहराव निरस्त
रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर से यशवंतपुर और यशवंतपुर से बाड़मेर तक चलने वाली स्पेशल रेल सेवा का साबरमती स्टेशन पर ठहराव निरस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही भुज- बरेली स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन के दिनों में भी परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04806/ 04805 बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर त्योहार स्पेशल रेल सेवा के मार्ग के साबरमती स्टेशन पर ठहराव को समाप्त किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04322 भुज- बरेली स्पेशल रेल सेवा भुज से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के स्थान पर सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04312 भुज- बरेली स्पेशल रेल सेवा भुज से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार के स्थान पर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.

पूर्ण आरक्षित रहेगा मथुरा-अलवर- मथुरा स्पेशल रेल सेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से मथुरा से अलवर और अलवर से मथुरा तक इंटरसिटी स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है, यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. गाड़ी संख्या 01091 मथुरा अलवर प्रतिदिन इंटरसिटी स्पेशल रेल सेवा 1 जनवरी से 31 मार्च तक जारी रहेगी. मथुरा से 5:20 बजे रवाना होकर 07:45 बजे अलवर पहुचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01092 अलवर- मथुरा प्रतिदिन इन्टरसिटी स्पेशल रेलसेवा 1 जनवरी से 31 मार्च तक अलवर से 08:40 बजे रवाना होकर 11:30 बजे मथुरा पहुंचेगी. यह रेलसेवा गोवर्धन, डीग, बृज नगर, गोविंदगढ़ और रामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस त्योहारी स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर 14:50 बजे के स्थान पर 15:25 बजे आगमन करेगी.

Last Updated : Dec 31, 2020, 5:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details