राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है. स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में करीब 1 महीने के लिए विस्तार किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

operation of festival special train, North Western Railway
यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

By

Published : Dec 2, 2020, 2:37 AM IST

जयपुर. रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है.

रेलवे में यात्री भार बढ़ने से यात्रियों के टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में करीब 1 महीने के लिए विस्तार किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हुआ विस्तार

गाड़ी संख्या 06608 बेंगलुरु-जोधपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बेंगलुरु से 31 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर-बेंगलुरु स्पेशल द्वि-साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में बेंगलुरु से 2 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 06210 मैसूर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मैसूर से 31 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 06209 अजमेर- मैसूर स्पेशल द्वि-साप्ताहिक रेल सेवा में अजमेर से 3 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस के तमाम हथकंडों के बावजूद भाजपा पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी: कैलाश चौधरी

गाड़ी संख्या 04321/ 04322 बरेली-भुज-बरेली स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से 30 दिसंबर तक और भुज से 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 04311/ 04312 बरेली- भुज-बरेली साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से 31 दिसंबर तक और भुज से 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 02720/ 02719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से 28 दिसंबर तक और जयपुर से 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 02422/ 02421 जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से 31 दिसंबर तक और अजमेर से 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

पढ़ें-पंचायतीराज चुनाव: मतदान केन्द्र से ईवीएम लेकर भागने का प्रयास विफल, मामला दर्ज

गाड़ी संख्या 04888/ 04887 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 04731/ 04732 दिल्ली- बठिंडा- दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 02471/ 02472 श्रीगंगानगर- दिल्ली- श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 09611/ 09612 अजमेर- अमृतसर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 09613/ 09614 अजमेर- अमृतसर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 02458/ 02457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 04712/ 04711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जनवरी तक विस्तार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details