राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल सेवा का विस्तारः अब कोटा और हिसार के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन.... - jaipur news

जयपुर में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा वाया लोहारू और चूरु होकर हिसार स्टेशन तक संचालित की जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, कोटा-जयपुर-कोटा एक्सप्रेस, जयपुर कोटा एक्सप्रेस का विस्तार, हिसार के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, हिसार स्टेशन तक विस्तार
हिसार स्टेशन तक विस्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी राहत दी है. कोटा-जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा सप्ताह में 4 दिन वाया लोहारू होकर और सप्ताह में 3 दिन वाया चूरू होकर हिसार स्टेशन तक संचालित की जाएगी. इस रेलसेवा से शेखावाटी क्षेत्र के यात्रियों को कोटा और हिसार के लिए सीधी रेलसेवा की सेवाएं प्राप्त हो रही है.

कोटा-जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा का हिसार स्टेशन तक विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19807 कोटा-जयपुर/ हिसार वाया लोहारू सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को कोटा से 00:05 बजे रवाना होकर 11:50 बजे हिसार पहुंचती है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19808 हिसार/ जयपुर-कोटा वाया लोहारू सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 बजे कोटा पहुंचती है.

पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-

गाड़ी संख्या 19813 कोटा-जयपुर/ हिसार वाया चूरू मंगलवार शुक्रवार और शनिवार को कोटा से 00:05 बजे रवाना होकर 11:50 बजे हिसार पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 19814 हिसार/ जयपुर-कोटा वाया चूरू मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 बजे कोटा पहुंचती है.

कोटा-जयपुर-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा का हिसार स्टेशन तक विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल रही है. इस रेलसेवा में 1 सेकंड मय थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details