जयपुर. टूरिज्म संगठनों ने टूरिज्म इंडस्ट्री के हित के लिए किए गए फैसलों पर राज्य सरकार का आभार जताया है. हाल ही में सरकार ने बजट में टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की थी, जिससे टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में काफी खुशी है. टूरिज्म व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार 500 करोड़ की घोषणा होने से व्यवसाय में काफी लाभ होगा.
टूरिज्म संगठनों ने जताया राज्य सरकार का आभार पढ़ें.इटली के ग्रुप ने देखी कोटा की देवनारायण पशुपालन योजना, कहा- 230 करोड़ का निवेश करने का मन
टूरिज्म व्यवसायियों के मुताबिक कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत हाल ही में घोषित किए गए कर्फ्यू के नियमों से रेस्टोरेंट और कैफे को बाहर रखा गया है. टूरिज्म इंडस्ट्री को कोरोना के कारण काफी नुकसान हुआ है. टूरिज्म के प्रमोशन, मार्केटिंग, डवलपमेंट और रीस्टोरेशन के लिए 500 करोड़ की घोषणा इंडस्ट्री के उत्थान में लाभकारी होगी. आजादी के 70 वर्षों में यह पहली बार है जब इतने बड़े बजट की घोषणा टूरिज्म के लिए की गई है. इसी तरह बार लाइसेंस शुल्क में भी छूट दी गई है. नए बार लाइसेंस हासिल करने में आसानी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी राहत है. आरएटीओ ने लग्जरी कोचों से एसआरटी माफ करने के लिए भी राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है.
टूरिज्म संगठनों ने सरकार से वैट शुल्क और पेनल्टी नहीं लेने के साथ ही लाइसेंस शुल्क इंस्टॉलमेंट में लेने का अनुरोध किया है. इंडस्ट्री को आवासीय भूखंडों पर सभी होटलों को नियमित करने के लिए यूडीएच से एक बड़ी घोषणा की उम्मीद है. जिनके पास होटल और गेस्ट हाउस चलाने के लिए आवश्यक सभी लाइसेंस हैं और जो नियमित रूप से जीएसटी का भुगतान भी करते हैं. इसके अलावा एफएचटीआर देशभर में रोड शो और राजस्थान डॉमेस्टिक टूरिज्म मार्ट का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें.जोधपुर में हॉर्स शो, देशभर से आए घोड़े...मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की दिख रही बादशाहत
टूरिज्म व्यवसायियों के मुताबिक कोरोना की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ने से टूरिज्म व्यवसाय प्रभावित होने लगा है. कोरोना के चलते सैलानियों का आना भी कम होने लगा है. आने वाले होली फेस्टिवल को लेकर भी किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किए जा रहे हैं. कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान रेस्ट्रा एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स की ओर से सरकार का आभार जताकर कुछ मांगें भी रखी गईं.
इस मौके पर इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के प्रेसिडेंट रणधीर सिंह विक्रम सिंह, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के मेंबर एक्जीक्यूटिव राजेंद्र सिंह पचार, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गजसिंह अलसीसर, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सेक्रेटरी आशीष आनंद, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के सेक्रेटरी संजय कौशिक, एसोसिएशन ऑफ डॉमेस्टिक टूरिज्म ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी वीरेन शेखावत, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान जनरल सेक्रेटरी मोहन सिंह, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के ज्वाइंट सेक्रेट्री रणविजय सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतिंदर पाल सिंह मौजूद रहे.