जयपुर. भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए खाने के लिए ब्रांडेड प्रोडक्ट मेगा स्टोर और बाजार से खरीदते हैं. अगर आप भी सेहत के लिए यही सामान खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि राजधानी जयपुर में ब्रांडेड प्रोडक्ट के नाम पर धोखाधड़ी चल रही है. 3 से 4 साल पहले खराब हो चुके प्रोडक्ट, जिनकी एक्सपायरी डेट भी निकल चुकी है. उन प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट बदलकर और नए पैकेट में पैक कर बाजार में बेचने के लिए भेजा जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने ऐसे एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एक्सपायर हो चुके ब्रांडेड प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट बदलकर उसे फिर से बाजार में बिकने के लिए भेज रही है.
कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद पूछताछ में राजधानी जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे अनेक गोदामों के बारे में सूचना मिली, जहां पर बड़ी तादात में एक्सपायर हो चुके ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट बदलने का और उन्हें स्टोर करने का काम किया जा रहा है. भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक ऐसे ही बड़े गोदाम की सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा रेड मारी गई. पुलिस की रेड के दौरान ईटीवी भारत की टीम भी साथ में मौजूद रही.
पढ़ें-नकली गुटखा के खिलाफ SOG-ATS और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बड़ी मात्रा में माल बरामद
कमिश्नरेट स्पेशल टीम के साथ जब ईटीवी भारत की टीम भांकरोटा के बामणियावास इलाके में स्थित एक गोदाम पर पहुंची तो वहां पर बड़ी तादाद में विभिन्न नामी ब्रांड के एक्सपायरी प्रोडक्ट्स देख दंग रह गई. गोदाम में जहां भी नजर गई, वहां पर बड़ी तादाद में एक्सपायरी प्रोडक्ट बिखरे हुए दिखाई दिए. खराब हो चुके प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट मिटाकर नई एक्सपायरी डेट डाल उनका भंडारण गोदाम में किया गया था.
मानसरोवर की कार्रवाई से मिली लीड...
भांकरोटा के बामणियावास स्थित गोदाम में रेड कर रही कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के सुपर विजन में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि मानसरोवर में नारायण विहार में मोहेश जैन नामक व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां से विभिन्न ब्रांड के मसाले, साबुन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, आटा व अन्य खाद्य सामग्री जब्त की गई, जो कि एक्सपायरी डेट की थी और उनकी एक्सपायरी डेट बदल कर नए पैकेट में पैक करने का काम किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि मोहेश जैन को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मनीष शर्मा नामक व्यक्ति एक्सपायरी प्रोडक्ट का सप्लायर है, जिसका भांकरोटा में गोदाम है. जिस पर पुलिस टीम ने भांकरोटा के गोदाम में रेड की. जिसके साथ ही मनीष शर्मा और स्वप्निल शर्मा नामक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शनिवार को जिस गोदाम पर पुलिस टीम ने रेड मारी थी, उसका मालिक सिद्धार्थ शर्मा मौके से फरार हो गया था.
विभिन्न मेगा स्टोर, सुपर मार्केट व अस्पताल की कैंटीन में हो रही थी इन प्रोडक्ट्स की सप्लाई
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि गैंग के सदस्यों द्वारा राजधानी के विभिन्न नामी मेगा स्टोर, सुपर मार्केट और विभिन्न अस्पताल के कैंटीन में इन एक्सपायरी प्रोडक्ट की सप्लाई की जा रही थी, जिसका खुलासा गोदाम से बरामद किए गए बिल बुक से हुआ है. वहीं गोदाम से जो एक्सपायरी प्रोजेक्ट बरामद हुए हैं, वो किसी भी तरह से लोगों के खाने योग्य नहीं हैं.