राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद - Action of State Crime Branch

जयपुर में रविवार को राज्य अपराध शाखा ने फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 8.59 लाख रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Money laundering gang exposed,  Jaipur Police News
गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Oct 4, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. राजधानी में रविवार को राज्य अपराध शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. राज्य अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 8.59 लाख रुपये की नकदी, खाकी वर्दी और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है.

गैंग का पर्दाफाश

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली थी कि राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक होटल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 7 लोग ठहरे हुए हैं. जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सिंधी कैंप थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश देकर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-धौलपुरः नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला, आरोपी 7 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर

पुलिस की गिरफ्त में आए तमाम आरोपी झालावाड़ के भवानीमंडी के रहने वाले हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिव शंकर पाटीदार, रामानंद पाटीदार, सतीश बैरवा, नेपाल सिंह, धीरज सिंह, राहुल नाथ और विकास वर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों से लाखों रुपये की ठगी करते हैं. आरोपी के पास से पुलिस की एक खाकी वर्दी, बोलेरो कार और 8 लाख 59 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों की ओर से राजधानी के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में नींदड़ गांव निवासी बाबूलाल सैनी के साथ ठगी करते हुए 9 लाख रुपये की राशि ठगी गई.

ऐसे देते हैं ठगी की वारदात को अंजाम...

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्य 2 टीम बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. पहली टीम पैसे वाले भोले-भाले लोगों की तलाश कर उन्हें रुपये दोगुना करने का लालच देती है. शुरुआत में कम रकम को दोगुना कर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया आता है और उसके बाद लाखों रुपये की राशि दोगुना करने का झांसा देकर एकांत जगह पर बुलाया जाता है.

जब पीड़ित ठगों की ओर से बताई गई जगह पर राशि लेकर पहुंचता है तो रुपये दोगुना करने की प्रक्रिया के दौरान ही ठगों की दूसरी टीम फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वहां पहुंचती है जो सारी रकम लेकर पीड़ित को धमका कर भगा देती है. इस तरह से इस गैंग की ओर से राजस्थान के अनेक शहरों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details