जयपुर.कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जब विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. उसका असर जयपुर हवाई अड्डे से जाने वाले कार्गो पर भी पड़ा है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पिछले 4 माह में अंतरराष्ट्रीय कार्गो का एक्सपोर्ट जीरो रहा है. हालांकि, घरेलू कार्गो लोड में जयपुर एयरपोर्ट काफी बेहतर रहा है. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का आवागमन 30 सितंबर तक के लिए बंद है, लेकिन जयपुर समेत देश के 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वंदे भारत मिशन और एयर बबल के रूप में ईवे एक्शन फ्लाइट संचालित की जा रही है.
जयपुर एयरपोर्ट से भी पिछले 3 माह से ज्यादा समय में करीब 170 इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो चुकी है, लेकिन जयपुर से संचालित हो रही इन फ्लाइट्स में अभी तक इंटरनेशनल कार्गो की बुकिंग नहीं हो रही है. इसके पीछे प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि जयपुर से मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के बैंकॉक, सिंगापुर और हांगकांग आदि विदेशी शहरों के लिए ही जेम्स एंड ज्वेलरी का कार्गो एक्सपोर्ट होता है, लेकिन इन सभी शहरों के लिए फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं चल रही है.
यह भी पढ़ें-जयपुर के पेट्रोल पंप संचालक के मर्डर और लूट मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
जयपुर से मुख्य रूप से कजाकिस्तान, दुबई, शारजाह, मस्कट और कुवैत सिटी आदि के लिए ही फ्लाइट चल रही है, जबकि इन देशों में अभी कार्गो बुकिंग नहीं हो पा रही है. हालांकि, घरेलू बाजार में जयपुर एयरपोर्ट से कार्गो की डिमांड अच्छी बनी हुई है. जुलाई माह में जयपुर एयरपोर्ट गोवा लखनऊ जैसे एयरपोर्ट से घरेलू कार्गो भेजने में आगे रहा है.