जयपुर. चीन समेत अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. यहां तक कि चीन के कुछ शहरों को पूरी तरह से बंद कर लॉकडाउन लगा दिया गया है. विश्व के अन्य देशों में भी धीरे-धीरे संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद विशेषज्ञों का दावा है कि सिर्फ वैक्सीन के माध्यम से ही संक्रमण को रोका जा सकता है.
चीन के अलावा यूरोप के कुछ देशों में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जो चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने भी एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जहां देश में मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की गई. इसी बीच विश्व के कुछ देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद विशेषज्ञों ने दावा किया है कि वैक्सीन के माध्यम से ही संक्रमण को रोका जा सकता है.
विशेषज्ञों का दावा: जितनी अधिक वैक्सीन, उतना ज्यादा बचाव पढ़ें:कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस का अभियान, 6 हजार केस दर्ज...7.50 लाख जुर्माना वसूला
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी का दावा है कि हाल ही में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के बीच संक्रमण के मामले भले ही बढ़े थे, लेकिन मौत का आंकड़ा काफी कम रहा और सिर्फ वैक्सीन के माध्यम से ही कोरोना से बचाव हो सका है. डॉक्टर भंडारी का कहना है कि प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन का काम हो रहा है और बच्चों को भी अब वैक्सीन लगाई जा रही है, तो ऐसे में निश्चित तौर पर वैक्सीन और सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है. यदि उसकी पालना की जाए, तो संक्रमण से निपटा जा सकता है. प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है और लगभग 94 फीसदी से अधिक जनसंख्या को प्रदेश में पहली डोज लग चुकी है.
पढ़ें:Medical infrastructure in Rajasthan: बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कितना तैयार है प्रदेश, जानिए क्या है मौजूदा स्थिति
प्रदेश की स्थिति: प्रदेश की बात की जाए तो बीते कुछ समय से संक्रमण के मामलों (Corona cases in Rajasthan) में काफी कमी देखने को मिली है और शनिवार को सिर्फ 19 संक्रमण के मामले ही प्रदेश में देखने को मिले हैं. बीते 3 महीने में शनिवार को संक्रमण के सबसे कम मामले देखने को मिले हैं जो एक राहत भरी खबर है. इसके अलावा हर दिन प्रदेश में संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश की स्थिति की बात करें तो अब तक 1282599 कुल संक्रमित मरीज प्रदेश में देखने को मिले हैं जबकि 9551 कुल मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में घटते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बाद सरकार की ओर से जो पाबंदी लगाई गई थी. उसे पूर्ण रूप से हटा लिया गया है. ऐसे में यदि विश्व के अन्य देशों के साथ भारत में भी संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो निश्चित तौर पर एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती है.