राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम चुनावों में अनुभवी वोटरों के हाथ में रहेगी जीत की निर्णायक भूमिका...यहां समझें पूरा गणित - जयपुर में निकाय चुनाव

जयपुर ग्रेटर नगर निगम और जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव के दौरान अनुभवी मतदाता निर्णायक की भूमिका में रहेंगे. जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 46 प्रतिशत मतदाता और जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 45 प्रतिशत से अधिक मतदाता 36 से 59 की उम्र के हैं. ऐसे में इस उम्र सीमा के मतदाताओं का उम्मीदवारों को हराने-जिताने में बड़ा हाथ रहेगा.

Jaipur Municipal Corporation Election, Municipal Election in Jaipur
निगम चुनावों में अनुभवी वोटरों के हाथ में रहेगी जीत की निर्णायक भूमिका

By

Published : Oct 22, 2020, 7:25 PM IST

जयपुर. किसी भी चुनाव में जीतने के लिए युवाओं का एक बहुत बड़ा योगदान रहता है, लेकिन आने वाले निगम चुनाव में अनुभवी मतदाताओं का एक बहुत बड़ा हाथ रहेगा. जिला निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 36 से 59 साल के सबसे ज्यादा मतदाता इस बार नगर निगम चुनाव में वोट करेंगे और ये निर्णायक भूमिका में रहेंगे. इन मतदाताओं की संख्या जयपुर नगर निगम हेरिटेज में 46 और जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 45 फीसदी है.

निगम चुनावों में अनुभवी वोटरों के हाथ में रहेगी जीत की निर्णायक भूमिका

नगर निगम ग्रेटर में 36 से 59 आयु वर्ग के 5 लाख 60 हजार 625 मतदाता हैं. वहीं, नगर निगम हेरिटेज में में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 20 हजार 642 है. इस तरह दोनों ही नगर निगम में 9.81 लाख मतदाता 36 से 59 साल के हैं. इस उम्र के लोगों को कई चुनाव में भाग लेने का अनुभव भी रहेगा. आंकड़ों के अनुसार दोनों ही नगर निगम में 36 से 59 साल के मतदाताओं की संख्या 45 45 फीसदी है और 250 वार्डों में उम्मीदवारों को हराने और जिताने में इनका बहुत बड़ा हाथ रहेगा.

पढ़ें-विश्वास पर खरा उतरूंगा, पार्टी में बढ़ेगी युवाओं की भागीदारी : भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष

दोनों नगर निगम में कुल 21 लाख 61 हजार 901 मतदाता हैं. नगर निगम ग्रेटर में कुल 12 लाख 29 हजार 60 मतदाता हैं, इनमें 6 लाख 35 हजार 307 पुरुष और 5 लाख 83 हजार 440 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर की बात की जाए तो ऐसे 13 मतदाता है. इसी तरह से नगर निगम हेरिटेज में कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 32 हजार 901 है, इसमें पुरुष मतदाता 4 लाख 91 हजार 629 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 41 हजार 257 है. 15 डाटा थर्ड जेंडर मतदाता 15 है.

नगर निगम हेरिटेज...

उम्र मतदाता प्रतिशत
18 से 25 125558 13.45 फीसदी
26 से 35 237478 25.45 फीसदी
36 से 59 420642 46.08 फीसदी
60 और उससे अधिक 149208 15.99 फीसदी

नगर निगम ग्रेटर...

उम्र मतदाता प्रतिशत
18 से 25 168479 13.70 प्रतिशत
26 से 35 311892 25.37 प्रतिशत
36 से 59 560625 45.61 प्रतिशत
60 और उससे अधिक 188051 15.30 प्रतिशत

बता दें कि जयपुर नगर निगम में पहले 91 वार्ड थे. सरकार ने अब नगर निगम को दो हिस्सों नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर में बांट दिया है. नगर निगम हेरिटेज में 100 और ग्रेटर में 150 वार्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details