उदयपुर.केंद्र की मोदी सरकार का आम बजट कल लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट को लेकर हर वर्ग के लोगों को खासी उम्मीद है. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल की वजह से जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई ऐसे में हर सेक्टर को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार इस बजट से खांसी आशा और अपेक्षा टिकी हुई है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के दूसरी और तीसरी लहर के मद्देनजर यह आम बजट आ रहा है. उदयपुर की महिलाएं इस बार मोदी सरकार के इस बजट से क्या उम्मीद रखती हैं इस बारे में उन्होंने अपनी राय दी.
महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं बनाई जाए
महिलाओं का कहना है कि केंद्र सरकार को इस बजट में विशेष छूट देनी चाहिए. जैसे कि सिलेंडर के दरों को कम करना चाहिए. वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम को भी और कम करें जिससे किचन के खर्चों का बोझ कम हो. लगातार बजट में आम महिला के सशक्तिकरण की बातें सामने आती हैं, लेकिन योजनाएं धरातल आते-आते दम तोड़ती नजर आ रही है. इसलिए महिलाओं को सशक्त करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएं. उन्होंने कहा कि उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके में महिलाओं की स्थिति अभी भी सुधर नहीं रही. ऐसे में छोटी-छोटी बच्चियों को स्कूल जाने और उन्हें प्रोत्साहन के लिए विशेष तरह की योजनाएं तैयार करनी चाहिए.