जयपुर. यूनियन बजट के बाद अब राजस्थान सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. राजस्थान सरकार के बजट से चाहे किसान हों,चाहे महिलाएं या फिर युवा हर वर्ग के लोगों को कई उम्मीदें है. सरकार के बजट को लेकर जयपुरवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जयपुर के लोग चाहते हैं, कि राजस्थान सरकार सबसे पहले रियल स्टेट बाजार को सुधारे. सरकार ने निरोगी राजस्थान की घोषणा की है, लेकिन सरकार को मिलावटी पदार्थों पर कठोर कानून लाने होंगे, क्योंकि जबतक मिलावट का खेल चलता रहेगा, तबतक निरोगी राजस्थान नहीं बन पाएगा.
यह भी पढे़ं : Special : पूरी पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त.....पदभार ग्रहण करने से पहले सरपंच का स्वच्छता संकल्प
लोगों ने कहा, कि सरकार को मिलावटखोरों पर एक नीति बनानी चाहिए. लोगों ने सरकार से अपील की है, कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा देनी चाहिए. लोगों ने बताया, कि अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कैंसर मरीजों की तादाद बढ़ती जाएगी.