राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट से आस : जयपुरवासियों की सरकार से क्या हैं उम्मीदें...जानिए - जयपुर न्यूज

हर बार की तरह इस बार भी प्रदेशवासियों को बजट से कई उम्मीदें है. लोगों को उम्मीद है, कि गहलोत सरकार इस बार उनके लिये सौगात लेकर आएगी. हर वर्ग के लोगों की निगाहें बजट पर टिकी हैं.

राजस्थान बजट , rajasthan budget, rajasthan news, jaipur news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज,
बजट से उम्मीदें

By

Published : Feb 9, 2020, 2:43 PM IST

जयपुर. यूनियन बजट के बाद अब राजस्थान सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. राजस्थान सरकार के बजट से चाहे किसान हों,चाहे महिलाएं या फिर युवा हर वर्ग के लोगों को कई उम्मीदें है. सरकार के बजट को लेकर जयपुरवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बजट से उम्मीदें

जयपुर के लोग चाहते हैं, कि राजस्थान सरकार सबसे पहले रियल स्टेट बाजार को सुधारे. सरकार ने निरोगी राजस्थान की घोषणा की है, लेकिन सरकार को मिलावटी पदार्थों पर कठोर कानून लाने होंगे, क्योंकि जबतक मिलावट का खेल चलता रहेगा, तबतक निरोगी राजस्थान नहीं बन पाएगा.

यह भी पढे़ं : Special : पूरी पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त.....पदभार ग्रहण करने से पहले सरपंच का स्वच्छता संकल्प

लोगों ने कहा, कि सरकार को मिलावटखोरों पर एक नीति बनानी चाहिए. लोगों ने सरकार से अपील की है, कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा देनी चाहिए. लोगों ने बताया, कि अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कैंसर मरीजों की तादाद बढ़ती जाएगी.

व्यापारी वर्ग ने कहा, कि सरकारें सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग से टैक्स वसूलती हैं, लेकिन व्यापारी वर्ग को कोई फायदा नहीं मिल पाता है और उन्हें फायदा मिलता है, जिन्होंने टैक्स दिया ही नहीं है, इसलिए सरकार को व्यापारियों के लिए इस बात का आंकलन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर

गृहणियों ने बताया, कि घरेलू सामानों में लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं. दूध, सब्जी, घी, सिलेंडर के दामों में हर महीने बढ़ोतरी हो रही है. जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है. गृहणियों ने बताया, कि सरकार को इन पर नियंत्रण करना चाहिए.

युवाओं ने एजुकेशन सिस्टम को सुधारने की बात रखी. उन्होंने कहा, कि निजी स्कूलों की ओर से बढ़ाई जा रही फीस पर लगाम लगाने के लिए सरकार को कड़ा प्रावधान लाना चाहिए. युवाओं ने कहा, कि सरकार को यंग इंट्रप्रेन्योर को बढ़ावा देना चाहिए. नए स्टार्टअप आएंगे तो जीडीपी में ग्रोथ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details