जयपुर. लोकसभा में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के बजट पिटारे से क्या-क्या सौगात मिलेगी, फिलहाल इस पर सस्पेंस हैं.
आम बजट से प्रदेश भाजपा नेताओं की उम्मीद लेकिन, प्रदेश भाजपा के नेता मोदी सरकार के इस पूर्ण बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा और सहयोगी जीते थे. वोट मोदी सरकार में राजस्थान से आने वाले तीन सांसद मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि बजट पिटारे में राजस्थान के लिए कई सौगातें निकल कर सामने आएगी.
पढ़ें-बाल शोषण के खिलाफ 'मुक्ति कारवां' का आगाज, डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी
वरिष्ठ भाजपा नेता और आर्थिक विशेषज्ञ पंकज जोशी के अनुसार विश्व की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए आने वाला बजट भारत की इकोनॉमी को बूस्टअप करने वाला होगा. साथ ही मोदी सरकार इस प्रकार का बजट पेश करेगी, ताकि विश्व के इकोनॉमी में भारत का स्थापत्य हो सके. जोशी ने उम्मीद जताई है कि आगामी आम बजट हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए कुछ होगा से लेकर आएगा.
वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच और प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल के अनुसार केंद्रीय बजट इस तरह का होगा, जिससे राजस्थान को अच्छी प्रगति मिल सके. इनके अनुसार राजस्थान से 3 केंद्रीय मंत्री होने का लाभ राजस्थान को इस बजट में देखने को जरूर मिलेगा. दाधीच और गोयल के अनुसार आम बजट आम आदमी को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है और जब इसका खुलासा होगा तो आम इंसान के लिए कई सौगातें निकल कर सामने आएगी.