जयपुर.एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शुक्रवार को विस्तार किया गया. जिसमें 6 राष्ट्रीय महासचिव और 18 सचिव बनाए गए. शुक्रवार को की गई एनएसयूआई की कार्यकारिणी के विस्तार में राजस्थान को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है.
राजस्थान के चार युवा नेताओं को मौका दिया गया है. इन युवा नेताओं में से दो राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार में राजस्थान के जिन चार नेताओं को मौका मिला है उनमें अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.