जयपुर. एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को लेकर एक बार फिर संशय खड़ा हो रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा टर्मिनल One दोबारा से यात्रियों के लिए शुरू करने की बात कही जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि टर्मिनल से केवल अंतराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल Two पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा है. जिससे टर्मिनल One से केवल अंतराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अंतराष्ट्रीय फ्लाइट टर्मिनल 1 से ही संचालित होगी.
यह भी पढ़ेंःबिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान
पिछले 6 साल से बंद है टर्मिनल One
बता दें, पिछले 6 साल से टर्मिनल One बंद पड़ा है. वहीं, राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन भी पिछले 7 साल से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल One से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल Two पर कर दिया गया था. ऐसे में पिछले 2 वर्षों से टर्मिनल टू पर यात्री भार बढ़ने लगा है, जिसके चलते यात्री भार को संभालना एयरपोर्ट प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर Terminal One को दोबारा शुरू करने की तैयारियां हो गई है.
यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैट का किया उद्घाटन