जयपुर. रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भार के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी(जोधपुर ) द्विसाप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है. बता दें कि रेल प्रशासन की ओर से रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार करने से यात्री भार में कमी आएगी.
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी (जोधपुर )-बांद्रा टर्मिनस द्वि साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 सितंबर से 29 सितंबर तक (9 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 15:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04818 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 2 सितंबर से 30 सितंबर तक 9 ट्रिप बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 13:05 पर रवाना होकर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 8:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.