जयपुर. जयपुर-अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल के 68 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अस्पताल की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत अस्पताल में मानसिक रोगों पर एक सचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आईजी डॉ. बीएल मीणा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
इस मौके पर अस्पताल के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन ने बताया कि ईएसआई अस्पताल के 68 वर्ष पूरे होने के मौके पर अस्पताल में सचित्र प्रदर्शनी और ऑडियो-विजुअल के जरिए अस्पताल में मनोरोग से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि देश में अभी भी मनोरोग से जुड़े मामलों को अंधविश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि मनोरोग के कारण और उनके उपचार की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए.