राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर सभी की नजर, जल्द लिया जा सकता है बाकी बचे संभागों से वर्चुअल फीडबैक - राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर पहले कहा जा रहा था कि जल्द से जल्द फैसला ले लिया जाएगा. लेकिन अब सभी सातो संभागों के फीडबैक के बाद ही फैसला किया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस, कार्यकारिणी का पुनर्गठन, Rajasthan News
राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर कवायद तेज

By

Published : Sep 15, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 10:06 PM IST

जयपुर.राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस संगठन में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिले हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी बदल दिए गए हैं. वहीं, अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन में किस गुट के नेताओं को मौका मिलता है और सभी गुटों को साधते हुए नई कार्यकारिणी कैसी बनती है.

राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर कवायद तेज

पढ़ें:विधायक कैलाश त्रिवेदी और रफीक खान की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

पहले कहा जा रहा था कि संगठन का पुनर्गठन भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा, लेकिन अब ये निर्णय लिया गया है कि राजस्थान कांग्रेस के संगठन में पुनर्गठन सभी संभागों के फीडबैक कार्यक्रम के बाद ही किया जाएगा. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि फिलहाल संगठन के पुनर्गठन को लेकर कवायद जारी है. पहले सभी संभागों का फीडबैक कार्यक्रम होगा. उसके बाद ही संगठन में किसे शामिल करना है और किसे नहीं, इस पर अंतिम निर्णय होगा.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी 2 संभागों में ही फीडबैक लिया गया है. ऐसे में अब जल्द ही कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन बाकी बचे 5 संभागों के भी दौरे करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग वार बैठक करने का भी सुझाव सामने आया है. लेकिन इसे लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में लड़खड़ाई व्यवस्था, सुनें जनाना अस्पताल के हाल मरीजों और तिमारदारों की जुबानी

बताया जा रहा है कि इस बार राजस्थान कांग्रेस ने संगठन की कार्यकारिणी ज्यादा बड़ी तो नहीं होगी, लेकिन उसमें सभी कैंपों के नेताओं को साधने की कोशिश की जाएगी. वहीं, ये भी निर्णय लिया गया है कि किसी भी नेता को 2 पद नहीं दिए जाएंगे. साथ ही राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा जा रहा है कि पहले अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ही राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details