जयपुर.नगर निगम में समितियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच 5 अप्रैल को कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई गई है. आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने खुद के मीटिंग सूचना जारी की है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 58 के अंतर्गत ये विशेष बैठक बुलाई गई है, जो महापौर की अध्यक्षता में आयोजित होगी. वहीं इस बैठक में रोड लाइट की व्यवस्थाओं के साथ ही ठेकेदारों की हड़ताल से विकास कार्य अवरुद्ध होने और बोर्ड के निर्णय की पालना पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि बीते 31 मार्च को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त कार्यालय से एक आदेश निकला, जिसमें 17 समितियों के 21 चेयरमैन की कार्य संचालन के लिए सचिवों को निर्देश दिए गए कि अपने अधीनस्थ स्टाफ से ही काम ले. इससे पहले 30 मार्च को आयुक्त ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 10 समितियों की शक्तियां, कर्तव्य और काम को लेकर मार्गदर्शन मांगा था. वहीं अब आयुक्त के हस्ताक्षर के साथ ग्रेटर नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक की सूचना प्रसारित हुई है. इस मीटिंग की सूचना के अनुसार 5 अप्रैल को मेयर की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित होगी.