राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: माफी मांगने के बाद सुलझ गया था सुमन शर्मा और अशोक लाहोटी का विवाद... फिर बना ये वीडियो... इस पर भी बड़ा सवाल

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा पर विवादित टिप्पणी का मामला विधायक अशोक लाहोटी के माफी मांगने के बाद सुलझ गया था. इसके लिए आमने-सामने बात हुई थी. जिसके बाद अशोक लाहोटी और सुमन शर्मा ने गिले-शिकवे दूर कर लिए थे. इसके बावजूद भाजपा के शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने माफीनामे का वो वीडियो बना डाला, जो कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है. बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि माफी मांगने के बावजूद वीडियो बनाना क्यों हुआ जरूरी था.

Exclusive video of Ashok Lahoti, सुमन शर्मा और अशोक लाहोटी का विवाद

By

Published : Sep 1, 2019, 2:15 PM IST

जयपुर. भाजपा के धरने में पार्टी नेताओं की शर्मसार कर देने वाली टिप्पणियों से शुरू हुआ विवाद का समाधान भी बीजेपी संगठन ने बड़े ही अजीब तरीके से किया है. जो अब सवालो के घेरे में है. पार्टी नेताओं की टिप्पणी से आहत भाजपा नेत्री सुमन शर्मा की नाराजगी दूर करने के लिए इन नेताओं ने क्षमा याचना करते हुए खेद प्रकट किया. लेकिन हद तो तब हो गई, जब भाजपा के शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने इसका वीडियो तक बना डाला. ईटीवी भारत के पास यह ये एक्सक्लूसिव वीडियो है. आप भी देखिए ये वीडियो-

बनाया गया भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के माफीनामे का वीडियो... देखें ये एक्सक्लूसिव ख़बर

पढ़ें:प्रदेशभर में 1 सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान की शुरुआत

गौरतलब है कि विवाद हर पार्टी और परिवार में होता है. उसका समाधान भी परिवार यह पार्टी के मुखिया या बड़े सदस्य ही करते हैं. भाजपा जयपुर शहर के इस प्रकरण में गतिरोध दूर करने के लिए शहर अध्यक्ष और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी को आगे किया गया. लेकिन इन्होंने गतिरोध में शामिल नेताओं को एक साथ बैठाकर बाहरी तौर पर गिले-शिकवे तो दूर करवा दिए. लेकिन माफीनामे का वीडियो बनवाकर अपनी ही पार्टी संगठन के नेताओं को शर्मसार करने का काम भी कर डाला, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है. साथ ही सवाल खड़ा हो रहा था है कि गिले-शिकवे दूर होने के बाद माफीनामे के वीडियो की आखिर जरूरत क्या थी.

पढ़ें:जयपुरः अगले 24 घंटे में राजस्थान के 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट


संगठन महामंत्री के हस्तक्षेप के बाद सुलझा विवाद
जयपुर कलेक्टर सर्किल पर 23 अगस्त को हुए भाजपा के धरने के दौरान नेताओं की अमर्यादित टिप्पणियों से उपजे विवाद का पटाक्षेप संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के हस्तक्षेप के बाद हुआ. संगठन महामंत्री की फटकार के बाद इस विवाद में उलझे भाजपा नेता पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी के निवास पर बैठे और अपने गिले-शिकवे दूर किए. जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी अशोक परनामी की मौजूदगी में इस दौरान विधायक लाहोटी ने सुमन शर्मा से माफी मांगी तो रामलाल शर्मा और सांसद रामचरण बोहरा ने शर्मा को फोन कर अपने वक्तव्य पर खेद जाता दिया. ऐसे में मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि यहां से शुरू हो गया एक नया विवाद, जिसके जनक रहे शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी. इस दौरान चौमूं विधायक रामलाल शर्मा देवनानी के घर नहीं आ सके तो गुप्ता और देवनानी ने रामलाल शर्मा को फ़ोन पर माफी का वीडियो बनाकर भेजने का फरमान सुना दिया. पार्टी के अनुशासित सिपाही की तरह रामलाल शर्मा ने खेद व्यक्त करने से जुड़ा एक वीडियो बनाकर मोहनलाल गुप्ता को मोबाइल पर भेज दिया. इसके बाद मोहनलाल गुप्ता ने यहां मौजूद विधायक अशोक लाहोटी का भी माफी से जुड़ा वीडियो बना लिया, जबकि लाहोटी और सुमन शर्मा ने आपस में एक दूसरे से गिले-शिकवे पहले ही दूर कर लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details