जयपुर. राजधानी जयपुर में जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ईटीवी भारत को मिले एक्सक्लूसिव फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रॉला चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज रफ्तार में ट्रॉले को भगाया और खोले के हनुमानजी से आगे स्थित चौराहे पर 2 बाइक चालकों को रौंदता हुआ आगे निकल गया.
जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे का एक्सक्लूसिव फुटेज पढ़ें:बहरोड़: ओवर टेक करते समय गाड़ी का संतुलन बिगड़ा, हाइवे पर पलटी गाड़ी
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चौराहे से आगे जाकर अनियंत्रित होकर बंगाली बाबा मंदिर के पास ट्रॉला पलट गया और ट्रॉले में भरे चावल के कट्टे सड़क पर बिखर गए, जिसके नीचे 3 लोग दब गए. जिस स्थान पर ट्रॉला पलटा, वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत यह रही के हादसे में ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए.
पढ़ें:बाइक से टक्कर के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत
जिस स्थान पर ट्रॉला पलटा वहां पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद नजर आ रहा है. ट्रॉले को तेज गति में अपनी तरफ आता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रॉला चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. ट्रॉला चालक की शराब के नशे में होने की बात सामने आ रही है. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर जताया दुख
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही ट्वीट किया है. उन्होंने इस सड़क हादसे के समाचार को दुखद बताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को संबल और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी हादसे पर दुख जताया है.