राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पीकर पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं, इसलिए मेरी याचिका खारिज की: मदन दिलावर - Rajasthan Political Crisis

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा विधायक मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनकी याचिका खारिज करने का आरोप लगाया है. ईटीवी से खास बातचीत में दिलावर ने कहा कि जोशी मन बनाकर ही आए थे कि दिलावर की जो याचिका लगी है उसे खारिज करना है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
भाजपा विधायक मदन दिलावर से खास बातचीत

By

Published : Jul 28, 2020, 4:16 PM IST

जयपुर.कोटा की रामगंजमंडी से विधायकमदन दिलावर को उनकी याचिका खारिज होने से जुड़े निर्णय की विस्तृत कॉपी सोमवार को विधानसभा से मिली है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिलावर ने बताया कि स्पीकर को लगाई गई, उनकी याचिका में जो बसपा के कांग्रेस में विलय होने से जुड़े निर्णय की जो कॉपी लगाई गई थी, वह सत्यापित नहीं थी और उसपर मेरे हस्ताक्षर भी नहीं थे. जिसे स्पीकर जोशी ने आधार बनाकर खारिज कर दिया.

भाजपा विधायक मदन दिलावर से खास बातचीत

उन्होंने बताया कि जबकि होना यह चाहिए था कि जो कॉपी मैंने लगाई है वह निर्णय खुद स्पीकर जोशी ने ही दिया था, यदि वह अपने कार्यों में उसका मिलान कर लेते तब पता चल जाता की पत्रावली सही है. यदि मैंने हस्ताक्षर नहीं भी किए थे तो भी वह मेरा पक्ष जानने के लिए बुला ही सकते थे.

अब हाईकोर्ट में इसी को आधार बनाकर लगाई याचिका

दिलावर ने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर याचिका को खारिज किया गया है. जो बिंदु उनके निर्णय में दिए गए, उसी को आधार बनाकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है और उम्मीद है कि उन्हें कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा.

पढ़ें:गहलोत को सबक सिखाने के लिए हम मौके की तलाश में थे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: मायावती

मायावती ने सही कहा कि अब बसपा विधायक नहीं रह पाएंगे कांग्रेस में

बसपा सुप्रीमो मायावती के आए बयान को लेकर भी मदन दिलावर ने कहा कि मायावती के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए गए आरोप सही हैं, क्योंकि उनकी पार्टी के विधायकों को कांग्रेस ने असंवैधानिक रूप से तोड़कर अपनी पार्टी में विलय करवा लिया. दिलावर के अनुसार मायावती इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगी और उन्हें न्याय भी मिलेगा. साथ ही कांग्रेस की चाल का पर्दाफाश भी हो जाएगा. दिलावर ने कहा कि बसपा से कांग्रेस में गए विधायक आने वाले दिनों में कांग्रेस के विधायक नहीं रहने वाले हैं.

पढ़ें:तीसरी बार भी राज्यपाल नहीं माने तो संविधान के अनुसार करेंगे कार्रवाई: खाचरियावास

प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर दिलावर का पलटवार

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर भी मदन दिलावर ने पलटवार किया है. दिलावर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा उस कांग्रेस पार्टी की महासचिव हैं जिसने चीन दूतावास से 90 लाख रुपये लेकर हमारे देश की जमीन तक बेचने का सौदा कर लिया था. वह उस पार्टी की महासचिव हैं जो देश की सीमाएं भी बेच सकती है और वह कुछ भी बोल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details