जयपुर/लखनऊःउत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के साथ पीजीआई में हुए दुर्व्यवहार का सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने शनिवार को विधानसभा सत्र में खुलासा किया. ईटीवी भारत से बातचीत में सुनील सिंह साजन ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की जान कोरोना संक्रमण से नहीं, बल्कि सरकारी अव्यवस्थाओं से गई है.
सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पीजीआई में भर्ती हुए थे सुनील सिंह साजन
सुनील सिंह साजन ने बताया कि वह भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इलाज के लिए संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुए थे. जिस वार्ड के बेड नंबर 13 पर वह भर्ती हुए थे, ठीक उसके बगल वाले बेड नंबर 14 पर योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान भी भर्ती थे.
पीजीआई स्टाफ ने पूछा चेतन कौन है?
सुनील सिंह साजन ने पीजीआई में इलाज का अपना कड़वा अनुभव साझा करते हुए कहा कि वार्ड के दरवाजे पर स्टाफ आया और पूछा यह चेतन कौन है? इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने अपना हाथ उठा दिया. टीम के दूसरे स्टाफ ने उनसे पूछा कि चेतन तुम कौन हो और क्या करते हो? इस पर चेतन चौहान ने कहा कि मैं कैबिनेट मंत्री हूं. इसके बाद फिर एक स्टाफ ने पूछा कहां के? उन्होंने जवाब दिया-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हूं.
यह भी पढ़ें.भरतपुर : नदबई पहुंचे विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर भड़के लोग, विरोध का Video Viral
घर में कौन-कौन संक्रमित है?
सपा एमएलसी ने आगे कहा कि पीजीआई में डॉक्टरों की एक टीम आई. उन्होंने फिर पूछा चेतन चौहान तुम्हारे घर में और कौन-कौन संक्रमित है? इस पर मैं अपने आप को रोक नहीं सका और बताया कि यह वही चेतन चौहान हैं, जिन्होंने देश के लिए क्रिकेट खेला है.
सुनाई अपनी आपबीती
समाजवादी पार्टी से विधान परिषद् सदस्य सुनील सिंह साजन ने आपबीती सुनाते हुए कहा, 'मैं पीजीआई में 19 दिन भर्ती रहा. 11वें दिन भी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 4 दिन बाद फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद एक और टेस्ट करवाया तो नर्स ने उन्हें फिर से पॉजिटिव करार दिया. डॉक्टरों ने कहा की रिपोर्ट पॉजिटिव है, इसलिए आपका दोबारा टेस्ट होगा. अगले दिन दूसरा टेस्ट हुआ. शाम को मैंने उनसे पूछा कि रिपोर्ट कहां है तो डॉक्टरों ने कहा कि आप का सैंपल का रेपर बदल गया है. एक टेस्ट और होगा. तीसरा टेस्ट हुआ. सुबह डॉक्टरों ने बताया इस बार सैंपल ही बदल गया था. अब आप का चौथा टेस्ट होगा. चौथे टेस्ट के बाद जब मैंने पूछा क्या रिपोर्ट आई? तो एक बार फिर कहा गया कि फॉर्म तो चला गया था, लेकिन सेंपल नहीं जा पाया. इस पर मैंने उनसे कहा कि मेरा पांचवा टेस्ट कर लीजिए.'
यह भी पढ़ें.पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है
'जब विधायक की यह स्थिति है तो आम लोगों का क्या होगा'
सुनील सिंह साजन ने कहा कि इतने टेस्ट होने के बाद मैंने योगी सरकार के एक आदेश को दिखाते हुए कहा कि अब मैं अपने घर में होम आइसोलेशन में रहूंगा. मुझे यहां इलाज की जरूरत नहीं है. मैं बाकी का इलाज अपने घर पर ही करा लूंगा. उन्होंने कहा कि जब एक विधायक की यह स्थिति है तो एक साधारण कोरोना संक्रमित की क्या हालत होगी. यह चिंता का विषय है.
'प्रदेश की हालत बेहद खराब'
योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सपा एमएलसी ने कहा कि पूरे प्रदेश की हालत बहुत खराब है. योगी सरकार अपने गुणगान कर रही है, लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना प्रचंड है, अपराध प्रचंड है, कानून व्यवस्था की दुर्दशा प्रचंड है. इसके सिवाय और कोई प्रचंड नहीं है.