राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद सरकार के पास बच्चों के हित के लिए काम करने का सुनहरा मौका: विजय गोयल - जयपुर न्यूज

12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने 'बचपन बचाओ मैन' के नाम से प्रसिद्ध विजय गोयल से बातचीत की. जिन्होंने बताया कि ये लॉकडाउन प्रदेश में बाल श्रम में लगे बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ हैं.

World Day Against Child Labour, जयपुर न्यूज
सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल से बातचीत

By

Published : Jun 12, 2020, 4:32 PM IST

जयपुर.देशभर में लगे लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम जनजीवन को भी बुरी तरीके से प्रभावित किया है. सभी वर्गों में इसका खासा असर पड़ा है, लेकिन यह लॉकडाउन उन बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ, जो लंबे समय से बाल श्रम की आग में मजबूरी से झुलस रहे थे. बच्चों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल ने कहा कि इस लॉकडाउन में हजारों बच्चें बाल श्रम से मुक्त होकर अपने घरों की ओर लौट गए हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल से बातचीत

12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour 2020) मनाया जाता है. इस दिन को बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर उन्हें गरिमापूर्ण वातावरण मुहैया कराने का संकल्प लिया जाता है. इस बार का बाल श्रम निषेध दिवस 2020 का थीम "Protect children from child labour, now more than ever" है. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने बाल श्रमिकों को बाल श्रम के अभिशाप से कुछ दिनों के लिए आजादी दिलाई है. प्रदेश में विभिन्न राज्यों के हजारों बच्चे बाल मजदूरी में लगे हैं. इन्हें बाल श्रम (Child Labour) से कैसे मुक्त करवाया जाए, ये चिंता का विषय है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने 'बचपन बचाओ मैन' के नाम से प्रसिद्ध और सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल से बातचीत की.

विजय गोयल ने बातचीत में बताया कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के साथ जयपुर से बड़ी संख्या में बाल श्रमिक भी ट्रेनों से अपने घर के लिए रवाना हो गए. लॉकडाउन इन बाल श्रमिकों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. सभी तरह के काम-धंधा के बंद होने के कारण तस्करों ने भी अपने यहां काम कर रहे बाल मजदूरों को जैसे-तैसे उनकी घर वापसी करवा दी है.

यह भी पढ़ें.मिड-डे-मील की हुई वैकल्पिक व्यवस्था, 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा 94 दिन का 'सूखा राशन'...

जिससे आज देश के अधिकांश बाल श्रमिक अपने घर में परिवार के साथ आजादी की सांस ले रहे हैं. हालांकि, बाल श्रमिकों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल अभी भी यही मानते हैं कि 25-30 फीसदी बच्चे आज भी नरकीय जीवन जी रहे हैं. वे पूरी तरह से अभी बाल श्रम से मुक्त नहीं हो पाए हैं.

बाल श्रम रोकने के लिए सरकार को रणनीति बनाने की आवश्यकता

गोयल ने कहा कि बच्चों को बाल श्रम से निकालने का सरकार के पास मौका है. सरकार को बाल श्रमिकों के लिए काम करना चाहिए. RTE (शिक्षा का अधिकार) के तहत 14 साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाना चाहिए. साथ ही 14 साल से ऊपर के बच्चों के लिए शिक्षा के साथ काम भी सीखने का अवसर पैदा करना चाहिए. जिससे वो कुछ कमा सके.

सरकार को ये रणनीति बनानी होगी वरना बच्चा विभिन्न तरह की क्राइम की ओर चला जाएगा. सरकार के साथ संगठन और समाज को इसके लिए प्रयास करना होगा. अब घर लौटे इन बच्चों के पुनर्वास को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए.

यह भी पढ़ें.Exclusive : RLP को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच ईटीवी भारत से क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग?...आप भी सुनिए

साथ ही गोयल कहते हैं कि बालश्रम के रूप में काम करने वाले बच्चे नहीं चाहते कि वह फिर से इस तरह के दलदल में फिर से फंसे. वो लिखना पढ़ना चाहते हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. साथ ही बाल श्रम के लिए गिरोह जो काम कर रहे हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

NGO और समाज साथ में बच्चों के लिए बेहतर कर सकते हैं

विजय गोयल ने जानकारी दी कि सिर्फ जयपुर से 5-7 हजार बच्चे घर लौटे हैं. जिनमें बिहार और झारखंड जैसे राज्य शामिल है, जहां के बच्चे बाल श्रम में फंसे हैं. बिहार और झारखंड सरकार को रणनीति बनानी होगी कि लौटे बच्चे गांव में रुके और शिक्षा प्राप्त करें. 14 साल के ऊपर के बच्चों को पढ़ाई के साथ काम सिखाना है तो काम सीखाएं. NGO और समाज साथ काम करें तो बच्चों के लिए बेहतर काम कर सकते हैं.

आर्थिक मजबूरी बाल श्रम की ओर ढकेलती है

गोयल बाल श्रम के कारणों पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि 85 प्रतिशत कमजोर वर्ग के बच्चे बाल श्रम करने को मजबूर होते हैं. हम वेलफेयर स्टेट है. हमें इन बच्चों के लिए काम करना होगा. जिसके तहत स्टेट में रहने वाले बच्चों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाया जाए. सरकार को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए, जिससे उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. सरकार को बच्चों को सारी योजनाओं से जोड़ना होगा, तभी ये बच्चे बाल श्रम से मुक्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details