राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : प्रताप सिंह खाचरियावास का कटारिया और राजेंद्र राठौड़ को राजनीति छोड़ने का ये चैलेंज...

राजस्थान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है, कि रोडवेज बस स्टैंड सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. बस स्टैंडों में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और उपनेता को बीएस-4 की नई बसें खरीदने को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति छोड़ने का चैलेंज तक दे दिया.

pratap singh khachriyawas, rajasthan news, जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, प्रताप सिंह खाचरियावास
प्रतापसिंह खाचरियावास से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

By

Published : Feb 14, 2020, 10:13 PM IST

जयपुर.प्रदेश के रोडवेज बस स्टैंड अब जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगे, तो ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. इसी तरह रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्री मिलने पर उस पर 4 गुना जुर्माना लगाया जाएगा. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को राजस्थान रोडवेज के वार्षिक प्रतिवेदन पर बोलते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह घोषणा की. इस दौरान खाचरियावास नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ की ओर से लगाए गए आरोपों का तर्कपूर्ण जवाब भी दिया.

प्रतापसिंह खाचरियावास से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

कटारिया और राठौड़ को दिया आरोप सिद्ध होने पर राजनीति छोड़ने का चैलेंज-

सदन में संबोधन के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की ओर से बीएस-4 की नई बसें खरीदने को लेकर दिए गए वक्तव्य पर भी चैलेंज दिया. खाचरियावास ने कहा, कि जो नई बसें खरीदने जा रहे हैं, उसे दिल्ली क्या, लोकसभा परिसर तक जाने से कोई नहीं रोकेगा.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: साध्वी ऋतंभरा के काफिले को शहर में घुसने से रोकने पर अनुयायियों का हंगामा, पुलिस के साथ तीखी बहस

खाचरियावास के मुताबिक 31 मार्च से पहले जिन बीएस-4 मानक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, उन पर नए नियम लागू नहीं होंगे और वह सब दूर जा सकते हैं. खाचरियावास ने कहा, कि यदि फिर भी राठौड़ और कटारिया को लगता है, कि मैं गलत बोल रहा हूं, तो चैलेंज ले लें. यदि मैं गलत हुआ, तो राजनीति छोड़ दूंगा. यदि कटारिया और राजेंद्र राठौड़ गलत साबित हुए, तो फिर वह राजनीति छोड़ दे. हलांकि कटारिया और राठौर ने यह चैलेंज नहीं लिया.

रोडवेज की मौजूदा स्थिति के लिए भाजपा जिम्मेदार- खाचरियावास

अपने संबोधन के दौरान खाचरियावास ने भाजपा विधायकों की ओर से आए सुझाव पर भी जवाब दिया. पिछली भाजपा सरकार की ओर से रोडवेज को लेकर लिए गए निर्णय को भी कटघरे में खड़ा किया. खाचरियावास ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं, कि रोडवेज बस से राष्ट्रीयकृत मार्गों पर चलना चाहिए, लेकिन आप ही की पिछली सरकार ने इन मार्गो को डी नेशनलाइज किया था. तब आप में से किसी की हिम्मत नहीं हुई, कि वसुंधरा राजे के सामने बोल सके. खाचरियावास ने कहा मुझे अच्छा लगा, कि आपने टायर ट्यूब भेज देने की बात खुद ने ही स्वीकार कर ली.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: नाले में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जल्द आ रही है नई बसें, हमारी सरकार कमजोर नहीं...

सदन में रोडवेज की ओर से खरीदी जाने वाली इलेक्ट्रिक बरसो की प्रक्रिया को लेकर रोडवेज के नए चेयरमैन द्वारा उठाए गए सवाल पर भी खाचरियावास ने साफाई दी. उन्होंने कहा कि, जो घोषणा राज्यपाल के अभिभाषण में हो चुकी, उसे ऐसे ही रोक दी जाए, यह संभव नहीं है. खाचरियावास ने कहा, जो भी काम हमने किया है, वह पूरे नियम और प्रक्रिया के तहत है. उस बोर्ड का मैं मेंबर नहीं हूं, लेकिन उसकी रिपोर्ट मेरे पास है. दरअसल चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और उप नेता ने रोडवेज चेयरमैन की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर उठाए गए ऑब्जेक्शन को लेकर कटाक्ष किया था.

राजस्थान रोडवेज में दुर्घटनाएं सबसे कम...

परिवहन मंत्री ने इस दौरान सदन में यह भी कहा कि, आप आरोप लगाते हैं कि रोडवेज की अधिकतर बसे ठंडिरा हो चुकी है, लेकिन आप भूल गए कि राजस्थान रोडवेज देश में कम दुर्घटनाएं करने में सबसे कम है. उसको लेकर दिल्ली में राजस्थान रोडवेज को अवार्ड भी मिल चुका है. खाचरियावास ने कहा जल्द ही रोडवेज के बेटे में नई बसें जुड़ने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details