जयपुर. कोविड के समय भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार गिराने की कोशिश की और इसमें अमित शाह भी शामिल थे, लेकिन उन्हें भी मुंह की खानी पड़ी. हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. यह कहना है उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का. मीणा रविवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के 2 साल पूरे होने पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र के 50 फ़ीसदी से ज्यादा वादे पूरे कर दिए.
2 साल में बहुत अच्छा काम किया गया. जनता की जो अपेक्षाएं थी, वह सब पूरी की गई. शिक्षा, किसानों की कर्ज माफी, किसानों को बिना ब्याज का ऋण देना आदि ऐसे कई काम हैं, जिनको गहलोत सरकार ने पूरा किया. इसके अलावा निशुल्क दवाइयां, निशुल्क जांच, गंभीर बीमारियों की दवाइयां भी निशुल्क दवा में शामिल की गई. परसादी लाल मीणा ने कहा कि जिस आयुष्मान भारत योजना को पिछली भाजपा सरकार ने ठुकरा दिया था, उसको भी हमने शामिल किया है. गरीब आदमी को पेंशन, पालनहार योजना, वृद्धजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर जिला स्तर पर किस तरह का काम किया जा रहा है. उसका फीडबैक लिया गया. मीणा ने कहा कि हमें खुशी है कि जिला स्तर पर इन योजनाओं को लेकर अच्छा काम किया जा रहा है.